दिसंबर में थोक मुद्रास्फीति 1.22 प्रतिशत, खाद्य महंगाई 0.92 प्रतिशत

मुंबई 

दिसंबर में सब्जियों, खाने-पीने की वस्तुओं के दाम कम होने से थोक महंगाई दर में कमी आयी है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने  इसके आंकड़े जारी किए.

कितनी रही थोक महंगाई
दिसंबर में थोक मूल्य सूचकांक (Whole Price Index-WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 1.22 प्रतिशत रही. नवंबर के महीने में यह 1.55 प्रतिशत पर थी. जबकि दिसंबर 2019 में थोक महंगाई 2.76 प्रतिशत पर थी.

फूड इंडेक्स में भी महंगाई कम
दिसंबर में खाद्य वस्तुओं के दाम कम हुए हैं. इससे WPI Food Index में भी नरमी रही. दिसंबर में खाद्य मुद्रास्फीति दर घटकर 0.92 प्रतिशत रह गई. नवंबर के महीने में यह 4.27 प्रतिशत थी.

आलू, प्याज के दाम में कमी
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले ‘उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग’ (DPIIT) के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में सब्जियों के दाम में 13.2 प्रतिशत तक घटे. प्याज कीमतों में 54.69 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि नंवबर में प्याज 7.58 प्रतिशत सस्ता हुआ था.

Source : Agency

12 + 4 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]